क्रिकेटर सुरेश रैना और गायक गुरु रंधावा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

829
Advertisement

मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और पंजाबी गायक गुरु रंधावा के के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हुई है। मुंबई के ड्रेगन फ्लाई पब में रैना और रंधावा कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते पकड़े गए।

Advertisement

छापेमारी में इन दोनों लोगों के साथ कई और लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पांच सितारा होटल में स्थित इस क्लब में ने मास्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था।

पुलिस सूत्रों की माने तो पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल थी। फिलहाल और किसी के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। क्लब संचालक पर भी कार्रवाई की गई है।

Advertisement

मुंबई पुलिस ने सभी पर धारा 188 और महामारी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है। रैना की बात करें तो सोमवार को ही उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए 26 सदस्यीय संभावितों की लिस्ट जारी की है, जिसमें रैना का नाम भी शामिल है।

रैना ने इसी साल 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनैशनल क्रिकेट से अलविदा कहने के कुछ देर बाद ही खुद भी इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

Advertisement

Advertisement