24 अप्रैल से शुरू होगा UP बोर्ड एग्जाम के कॉपियों का मूल्यांकन

1030

कोरोना संकट के कारण बाधित यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 24 अप्रैल से प्रारंभ होगा। मूल्यांकन से पूर्व सभी परीक्षकों को ग्लब्स व मास्क उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कापियों का मूल्यांकन कर सकें।

Advertisement

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यह निर्देश बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए।

जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने मूल्यांकन के अलावा माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अधूरे पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए 20 अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश भी दिए। जिसके अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य 20 अप्रैल से वाट्सग्रुप के जरिये अनिवार्य रूप से विद्यार्थियों को पढ़ाना सुनिश्चित करेंगे।