डॉक्टरों ने जमकर खेला कैरम टूर्नामेंट, डॉ. नित्यानंद बने विजेता

196

गोरखपुर। खेल किसे पसंद नहीं है। बचपन के खेल के कैरम लूडो आदि तो अब मोबाइल के जमाने में लुप्त होते जा रहे हैं। लेकिन गोरखपुर के जनरल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ने आज शहर के एक होटल में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें एसोसिएशन के तमाम सदस्यों ने भाग लिया।

Advertisement

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव और स्पेशल गेस्ट डॉक्टर बी.एन चौधरी, सीएमडी रेलवे हॉस्पिटल थे।

डॉक्टर मंगलेश ने बताया कि खेल खेल से मानव व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है मानवीय मूल्य, भावनात्मक विकास, धैर्य, अनुशासन, मित्रता, सहयोग, ईमानदारी, प्रतिस्पर्धा एवं नेतृत्व व्यवहार जैसे गुण, उपदेशों से अधिक व्यक्ति खेलों के माध्यम से सहज रूप से सीख लेते हैं।

विशिष्ट अतिथि डॉ. बीएन चौधरी ने भी खेल के महत्व को बताया कि रेगुलर इंडोर गेम्स से अल्जाइमर जैसी बीमारियों की आशंका काफी कम हो जाती हैं।

कैरम के इस खेल में चार राउंड में हुए कुल 14 कैरम मैच में 20 चिकित्सको ने प्रतिभाग किया। इस कैरम टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता डॉ. नित्यानंद सिंह रहे जिन्होंने डॉक्टर प्रकाश चंद शाही को बेहद रोमांचक फाइनल मैच में बीस अंको से जीत हासिल की।

इस कार्यक्रम में डॉ प्रतिभा गुप्ता डॉ एपी गुप्ता, डॉ अश्विनी, डॉ शांतनु ,डॉ रीता मिश्रा, डॉ आर पी त्रिपाठी, डॉ अंजू श्रीवास्तव, डॉ अंजु जैन, डॉ अनामिका, डॉ आनंद बंका, डॉ अजय श्रीवास्तव, डॉ आनंद अग्रवाल, डाक्टर वीना मल्ल, डॉ नदीम अरशद, डॉ वीके सिंह डॉ अनुराग श्रीवास्तव,डॉ मुदित गुप्ता,डॉ अमित पांडे एवम अन्य सदस्य मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम के संयोजक संगठन के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, डॉ पी.सी शाही थे।

इस कार्यक्रम में डॉ. नित्यानंद सिंह ने प्रथम स्थान और डॉ.प्रकाश चंद शाही ने द्वितीय और डॉ आनंद बंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किय।