कल से गोरखपुर में जुटेंगे कांग्रेस के कई दिग्गज नेता, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए करेंगे जनसभाएं

482
congress
congress

सातवें चरण के चुनाव के लिए गोरखपुर मंडल में कांग्रेसी नेताओं का भी जमावड़ा शुरू हो रहा है। प्रियंका गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू, गुलाम नबी आजाद आदि नेता गोरखपुर और सहजनवां में जनसभाएं करेंगे। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी गोरखपुर और सहजनवां में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Advertisement

कांग्रेस ने रविवार को कृष्णा नगर में नुक्कड़ सभा की। प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा कि 14 मई को सांसद प्रमोद तिवारी सहजनवां व गोरखपुर में जनसभा करेंगे। जल्द ही उत्तर प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, नवजोत सिंह सिद्धू, गुलाम नबी आजाद, इमरान प्रतापगढ़ी, उम्मेद सिंह गोरखपुर आएंगे। इन सभी नेताओं की जनसभाएं होंगी।

कांग्रेस के जिला महासचिव और प्रवक्ता जयंत पाठक ने बताया कि प्रमोद तिवारी की सभा गोरखपुर में रामलीला मैदान में होगी। इसके बाद सहजनवां में सभा करेंगे। 17 मई को प्रियंका गांधी की जनसभा की संभावना है।