विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हमारे लिए यूपी एक परिवार है

332

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन के कार्यवाही के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की सफल कार्यों को गिनाया। विधानसभा में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने कभी भी जाति-महजब में कोई भेदभाव नहीं किया है,हमेशा ही सबको समान समझा और सबके साथ न्याय किया।

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में 40 लाख से ज्यादा लोगों के आवास बनाये गए, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाखों बच्चियों के विवाह कराए गए। उज्जवला योजना के तहत 3.94 करोड़ लोगों को फायदा पहुँचा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कोरोना के दौरान यूपी पूरे विश्व में एक अलग पहचान अर्जित किया है। पूरा विश्व यूपी का मुरीद हो गया जिस प्रकार से यूपी में कोरोना को हैंडल किया गया।