गोरखपुर में E-KART से जुड़कर कमा सकते हैं हजारों रुपये और बंपर ईनाम जीतने का मौक़ा

138
Advertisement

गोरखपुर। गोरखपुर और आसपास के जिलों में रहने वाले तमाम युवाओं और युवतियों के लिए इ-कार्ट सुनहरा मौका लेकर आया है। इ-कार्ट से आप जुड़कर मात्र दो महीने में 70 से 90 हजार रुपये कमा सकते हैं साथ ही तमाम उपहार भी जीत सकते हैं, जिसमें बुलेट बाइक शामिल है।

Advertisement
विज्ञापन

गोरखपुर के कई हिस्सों में युवाओं और युवतियों की जरूरत है, जो इ-कार्ट ग्राहकों को सामान डिलीवर कर सकें। इसके लिए उन युवाओं-युवतियों का चयन किया जाएगा जिसके पास दो पहिया वाहन हो। अधिक जानकारी के लिए 7376348380 पर संपर्क करें।

Advertisement

Advertisement