ब्रेकिंग : गोरखपुर में डॉक्टर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, संख्या हुई 29

623

गोरखपुर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज आई टेस्ट रिपोर्ट में बेतियाहाता के एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है।

Advertisement

इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है। जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है। डॉक्टर की जांच रिपोर्ट निजी लैब में पॉजिटिव मिली है। इसकी पुष्टि सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने की है।

बता दें कि गोरखपुर-बस्ती मंडल में कोरोना संक्रमण से अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं। इसमें ज्यादातर बुजुर्ग थे और मुंबई, दिल्ली, पुणे या फिर सूरत से लौटे थे। रिकॉर्ड के मुताबिक कोरोना संक्रमण से मौत के मामले में दोनों मंडलों में संतकबीरनगर पहले स्थान पर है।