Home गोरखपुर ब्रेकिंग: बेतियाहाता कंटेनमेन्ट ज़ोन घोषित, सवेरा हॉस्पिटल के आसपास का एरिया सील

ब्रेकिंग: बेतियाहाता कंटेनमेन्ट ज़ोन घोषित, सवेरा हॉस्पिटल के आसपास का एरिया सील

गोरखपुर। आज बेतियाहता थाना कैण्ट स्थित सवेरा हॉस्पिटल में करोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि बेतियाहाता शहर का पॉश इलाका और मेडिकल हब है।

तमाम हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर बेतियाहाता में है। लेकिन सवेरा हॉस्पिटल में संक्रमण पाए जाने का बाद आसपास के 250 मीटर का एरिया को कंटेनमेन्ट ज़ोन सहित 500 मीटर एरिया को बफ़र ज़ोन घोषित कर कर दिया गया है।

आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से कराई जाएगी।इस क्षेत्र में आम जनमानस का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इस क्षेत्र में निर्गत online और offline पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जा रहा है। इस परिधि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति हमारे द्वारा चलाए जा online पोर्टल्स के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें मंगा सकते है।

आपको बता दें कि आज शहर में स्थित बेतियाहाता के एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है।

जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है। डॉक्टर की जांच रिपोर्ट निजी लैब में पॉजिटिव मिली है। इसकी पुष्टि सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने की है।

गोरखपुर में 3 और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 32

Exit mobile version