Home गोरखपुर गोरखपुर में 3 और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 32

गोरखपुर में 3 और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 32

गोरखपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज यानी शुक्रवार को बेतियाहाता के डॉक्टर समेत चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो चिलुआताल थाना क्षेत्र के नवापार और एक पिपराइच के वार्ड नंबर पांच का रहने वाला है। इसके बाद से जिले में मरीजों की संख्या 32 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने की है।

सीएमओ ने बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र नवापार के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उम्र 41 और 45 साल है। जबकि पिपराइच के रहने वाले पॉजिटिव मरीज की उम्र 45 साल है। यह सब एक सप्ताह के अंदर मुंबई से लौटे हैं।

सभी क्वारंटीन सेंटर में थे। उन्हें अब बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। एहतियात के तौर पर गांव में स्वाथ्य विभाग की टीम को भेजा जाएगा। गांव को पूरा ब्योरा तैयार कराया जाएगा। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में टीम को लगा दिया गया है। गांव को सैनिटाइज कराया जाएगा।

जिले में अब तक कि स्थिति

आपको बता दें कि जिले में अबतक आधिकारिक रूप से कुल 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। अब तक आधिकारिक रूप से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 3 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। बी आर डी मेडिकल कॉलेज में 25 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं एक मरीज का लखनऊ PGI में इलाज चल रहा है।

हालांकि कई ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज भी मिले जिनकी मौत या तो रास्ते में हो गयी थी या फिर मौत के बाद कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।

पिपराइच भी बना हॉट स्पॉट

चिलुआताल के नवापार में पहला कोरोना संक्रमित मरीज तीन दिन पहले ही मिला है। उसके बाद से गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। अब गांव में 2 और संक्रमित मिले हैं। वहीं पिपराइच कस्बे में पहले मरीज में कोरोना संक्रमण मिला है। इसके बाद पिपराइच कस्बे को प्रशासन हॉटस्पॉट घोषित कर सकता है।

Exit mobile version