नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ये हादसा कराची एयरपोर्ट के पास हुआ है. ये हादसा कराची में लैंडिंग से ठीक पहले हुआ है. बताया जा रहा है विमान में 91 यात्री सवार थे.
#planecrash #PIA
کراچی ایئرپورٹ کے قریب پی آئی اے کا طیارہ گرگیا
ایئربس 320لاہور سے کراچی جارہی تھی
حادثہ کراچی ایئرپورٹ پر لینڈنگ سے کچھ دیر پہلے پیش آیا
پاک فوج اور رینجرز کے دستے جائے حادثہ پر پہنچ گئے#planecrash #Karachi #PIA #planecrash #Pakistan pic.twitter.com/6wrS5O5tHA— Ahtisham Bhatti Sk (@ahtisham_sk) May 22, 2020
पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की और कहा कि फ्लाइट A-320, 90 यात्रियों को लेकर जा रही थी. विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं. एंबुलेंस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान के उतरने से एक मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया था.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विमान में 91 यात्री सवार थे. इनमें से 85 इकॉनोमी और 6 बिजनस क्लास में सफर कर रहे थे.