रावण के ससुराल से BJP ने “राम” को उतारा मैदान में

2882

दिल्ली। लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी। उत्तर प्रदेश से 13 प्रत्याशियों के नाम आज बीजेपी ने जारी किए हैं जिसमें मेरठ से रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को टिकट मिला है।

Advertisement

सूत्रों की माने तो जबसे अरुण गोविल ने बीजेपी ज्वाइन की थी तभी से ये माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। बताया जाता है कि मेरठ लंकापति रावण का ससुराल है अब जबकि बीजेपी ने अरुण गोविल को वहां चुनावी मैदान में उतार दिया है तो लोग यही बोल रहे कि रावण के ससुराल से राम ठोकेंगे चुनावी ताल।