पंजाब में AAP ने किया 300 यूनिट बिजली फ्री, लोगों में खुशी की लहर

370

पंजाब में भगवंत मान सरकार को सत्ता में आए एक महीना पूरा हो गया है. इस मौके पर सूबे की सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है. मसलन, एक जुलाई से प्रदेश में हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है. प्रदेश सरकार ने अपने 30 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इसके साथ ही अखबारों में विज्ञापन के जरिए ये दावा किया कि पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.

Advertisement

हालांकि अभी तक मुफ्त बिजली को लेकर भगवंत मान की और से कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले भगवंत मान ने दावा किया था कि वो 16 अप्रैल को पंजाब की जनता के लिए बड़ा ऐलान करेंगे. अब सरकार ने अखबारों में विज्ञापनों के जरिए ये घोषणा की है कि पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. 

बता दें कि हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. बैठक में ‘केजरीवाल की पहली गारंटी’ के तहत, 300 यूनिट मुफ्त बिजली कैसे दी जाएगी, इस मसले पर लंबी चर्चा हुई थी. इस मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा था कि बहुत जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी ख़बर दूंगा.