बसंतपुर को यूपीएचसी श्रेणी में एनक्वास दिलवाने में योगदान के लिए 58 स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित

323

गोरखपुर। तमाम चुनौतियों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बरकरार रखना सभी की जिम्मेदारी है। बसंतपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र ने जो प्रदर्शन किया है, वह बाकी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी अनुकरणीय है।

Advertisement

उक्त बातें एडी हेल्थ डॉ. रमेश गोयल ने कहीं। बसंतपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेश में सबसे पहले यूपीएचसी श्रेणी में एनक्वास सर्टिफिकेशन दिलवाने में योगदान देने वाले 58 लोगों को सम्मानित करने के बाद प्रेरणा श्री सभागार में उन्होंने बुधवार को सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह बातें कहीं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने कहा कि कोविड काल में भी पूरी तन्मयता से स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य किया है।

उन्होंने जनपद के स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की कि सभी लोग स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाये रखें ताकि पूरा जिला एनक्वास का सम्मान पा सके।

कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों समेत यूएनडीपी, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर), यूपीटीएसयू, पीएसआई और विश फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2020 में ही बसंतपुर को एनक्वास सर्टिफिकेशन मिल गया था लेकिन कोविड के कारण सम्मान समारोह का आयोजन नहीं हो सका। वर्ष 2019 में 27 और 28 नवम्बर को भारत सरकार की टीम ने 1200 बिंदुओं पर इस यूपीएचसी का मूल्यांकन किया था।