डीडीयू यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए 49 हजार आवेदन, 14 से शुरू होंगे एंट्रेंस एग्जाम

498

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया तेज हो गई है।

Advertisement

आगामी 14 अक्तूबर से होने वाली स्नातक एवं परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए करीब 49 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।

सर्वाधिक आवेदन कला वर्ग में प्रवेश के लिए किए गए हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां जोरों पर है। दूसरी बार शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेदन की तिथि बढ़ाकर 11 अक्तूबर कर ‌दिया था।

इससे करीब 1500 से ज्यादा विद्यार्थियों की संख्या बढ़ गई है। बीए, बीएससी, बीकॉम के लिए शहर में परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं।

सबसे ज्यादा बीए के लिए 23 केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर एक आर्ब्जबर मौजूद रहेंगे। वहीं सोमवार से केंद्रों को परीक्षा सामग्री दी जाएगी।

प्रवेश परीक्षा समन्वयक डॉ. राजवंत राव ने बताया कि सोमवार को तीन बजे से परीक्षा सामग्री (वैरिफिकेशन फार्म, निर्देशिका आदि) वित‌रित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के आर्ब्जबर और केंद्राध्यक्षों के साथ प्रवेश समन्वयकों की बैठक 12 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से होगी। बैठक में प्रवेश परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

स्नातक प्रवेश परीक्षा समन्वयक डॉ राजवंत राव ने कहा कि 12 और 13 अक्तूबर दो दिन बचे हैं, विद्यार्थी हर हाल में विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।

प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने में अगर कोई समस्या है तो विद्यार्थी सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा के लिए बने केंद्र

बीए 23 केंद्र
बीएससी बायो 08 केंद्र
बीएससी मैथ 11 केंद्र
बीकॉम 09 केंद्र
बीएससी एजी 05 केंद्र
बीएससी नर्सिंग 05 केंद्र

बीए एलएलबी 03 केंद्र