रामपुर उपचुनावों जांच में 3 पर्चे खारिज 11उम्मीद्वार मैदान में

253

Rampur Assembly by-election: शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों में से तीन के पर्चें खारिज हो गए। भारतीय जनता पार्टी के आकाश कुमार सक्सेना और समाजवादी पार्टी के आसिम राजा समेत 11 दावेदारों के नामांकन सही पाए गए हैं।

Advertisement

इस तरह अब 11 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। रामपुर विधानसभा सीट पर चुनाव आजम खां की विधायकी जाने के चलते हो रहा है।
12 से 18 नवंबर तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनावी दंगल में कूदने के लिए 14 उम्‍मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे। शनिवार को कलक्ट्रेट में इन नामांकन पत्रों की जांच की गई।

इस दौरान तीन पर्चे खारिज कर दिए गए, जिन प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए गए हैं, उनमें निर्दलीय नामांकन करने वाले खुशरुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम किश्रोली, जिला कुशी नगर, नरेश कुमार सैनी निवासी राम प्रस्थ कालोनी, हरथला, कांठ रोड मुरादाबाद व गिरवर सिंह निवासी ग्राम मुबाना, दढियाल, रामपुर के पर्चे शामिल हैं।