Home अजब गजब 10 जनवरी से गोरखपुर-टू-प्रयागराज के लिए शुरू होगी हवाई सेवा!

10 जनवरी से गोरखपुर-टू-प्रयागराज के लिए शुरू होगी हवाई सेवा!

गोरखपुर

मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के लोगों के एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। पहले जहां लोगों को इलाहाबाद जो अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है वहां जाने के लिए ट्रेन या फिर बाई रोड का सहारा लेना पड़ता था तो अब वहीं हवाई सफर शुरू होने से ये सफर मात्र 40-45 मिनट में तय किया जा सकेगा।

इंडिगो ने प्रयागराज के लिए उड़ान की तैयारी पूरी कर ली है। पहले सप्ताह की 60 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। 10 जनवरी को कोलकाता से गोरखपुर आने वाला विमान प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा।

10 जनवरी से गोरखपुर से प्रयागराज के बीच इंडिगो का 76 शीटर एटीआर-72 विमान उड़ान भरेगा। यहीं विमान कोलकाता भी जाएगा। प्रस्तावित समय-सारिणी के अनुसार कोलकाता से उड़ान भरकर यह विमान 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगा।

आधे घंटे बाद प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा। दोपहर 2.30 बजे यह विमान प्रयागराज से यात्रियों को लेकर गोरखपुर पहुंचेगा। यहां से 2.50 बजे यात्रियों को लेकर कोलकाता रवाना हो जाएगा। अभी तक गोरखपुर से प्रयागराज की यात्रा में 10 से 11 घंटे का समय लगता था। हवाई सेवा शुरू होने से 40 मिनट लगेगा।

Exit mobile version