Home अजब गजब ISIS के दो आतंकियों के यूपी से होकर नेपाल भागने की सूचना...

ISIS के दो आतंकियों के यूपी से होकर नेपाल भागने की सूचना से मचा हड़कंप

गोरखपुर

गोरखपुर से सटे जिलों से दो आतंकियों के नेपाल भागने की सूचना से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गयी है। मिली सूचना के अनुसार दोनों आतंकी ISIS से जुड़े हुए हैं। खुफिया एजेंसियों ने सिद्धार्थनगर, महराजगंज या कुशीनगर जिले से होकर उनके नेपाल जाने की सूचना दी है। यह इनपुट मिलने के बाद एडीजी ने जोन के सभी पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर अलर्ट जारी किया है।

साथ ही सीमा पर कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। सभी जिलों की पुलिस और भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी को दोनों आतंकियों की फोटो भी उपलब्ध कराई गई है।

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत से ताल्लुक रखने वाले ख्वाजा मोइनुद्दीन और अब्दुल मसद, आतंकी संगठन आइएस से जुड़े हैं। दोनों को आखिरी बार 22 दिसंबर 2019 को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में देखा गया था। खुफिया एजेंसियां उनके पीछे थी लेकिन, चकमा देकर वे गायब होने में कामयाब हो गए।

इसके बाद ही उनके उत्तर प्रदेश से होकर नेपाल भागने की सूचना जारी की गई। नेपाल से उनके पाकिस्तान जाने की आशंका जताई गई है। खुफिया एजेंसियों ने दोनों आतंकियों की फोटो भी जारी की है।

Exit mobile version