गोरखपुर।
मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के लोगों के एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। पहले जहां लोगों को इलाहाबाद जो अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है वहां जाने के लिए ट्रेन या फिर बाई रोड का सहारा लेना पड़ता था तो अब वहीं हवाई सफर शुरू होने से ये सफर मात्र 40-45 मिनट में तय किया जा सकेगा।
1785 से 2000 के बीच होगा किराया
गोरखपुर से प्रयागराज जाने के लिए 1785 से लेकर 2000 रुपये के बीच टिकट मिला रहा है। वहीं अगर बसों के रेट की बात करें तो 400 से 500 के बीच गोरखपुर से प्रयागराज का किराया पड़ता है और समय लगभग 6,7 घण्टे का लगता है।
क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा शुरू होने की वजह से 50 प्रतिशत टिकट इसी रेट पर मिलेंगे। शेष टिकट विमान कंपनी की शर्त के अनुसार मिलेंगे।