प्रेमी के साथ मिलकर सगी बहन ने अपने भाई की की बेरहमी से हत्या

539

गोरखपुर। बेलघाट थाना क्षेत्र में एक फरवरी को हुए अरुण की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी परिवार वालों में बहन पूजा ने घर के सामने रह रहे मौर्य परिवार को अपने भाई के हत्या का जिम्मेदार बताया तत्काल पुलिस ने मौर्या परिवार को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गयी लेकिन जब सच सामने आया तो आंखें खुली की खुली रह गए भाई-बहन का पवित्र रिश्ता सर्मशार हो गया
आज पुलिस लाइन के सभागार कक्क्ष में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि अरुण की हत्या और कोई नही उसकी सगी बहन पूजा अपने बहन के देवर धर्मेन्द्र के साथ मिल कर किया था।

Advertisement