जानिए क्या होगा जब अभिनन्दन भारत में कदम रखेंगे

407

बुधवार को हुए हवाई हमले के बाद भारत के विंग कमांडर अभिनन्दन को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया था जिसके बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर का एक वीडीयो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। आज पाकिस्तान अभिनन्दन को रिहा कर रहा है जिसकी ख़ुशी में वाघा बॉर्डर पर भारतियों में जश्न का माहौल है।

Advertisement

भारत लौटने पर सबसे पहले एयर विंग कमांडर के साथ क्या किया जायेगा आइये जानते है।

वाघा बॉर्डर पर ही उनसे यह जानने की कोशिश होगी की पाकिस्तान के साथ उनकी क्या बात हुई और उनके साथ कैसा व्यवहार हुआ। उसके बाद उनकी मेडिकल जांच होगी। सरकार जांच करेगी की पाकिस्तान ने जेनेवा संधि का कोई उल्लंघन तो नहो किया । वही अभिनंदन के स्वागत के लिए तीनो सेना के प्रतिनिधि, देश भर की मीडिया, उनके माता-पिता के अलावा हज़ारों लोगों का हुजूम भी बॉर्डर पर मौजूद होगा।