गोरखपुर में चोर आए और दर्जनभर भैंस चोरी कर ले गए…

594

गोरखपुर।
आपने चोरों के कई किस्से तो सुने ही होंगे मगर आज गोरखपुर के शाहपुर इलाके में एक अजब ही वाकया देखने को मिला जहां चोरों ने दर्जनभर से ज्यादा भैसों को ही चुरा लिया।पूरा मामला शाहपुर इलाके के मोहनापुर के पासी टोला का हैं जहां निवासी रामबेलास अपनी आधा दर्जन भैंसों को बगल के टोला भरटोलिया मुहल्ले में चरने के लिए छोड़े थे जिसको चोर चुरा ले गए। जब देर शाम तक भैंस घर वापस नही आयी तो भैंस मालिक राम बेलास ने ढुढना शुरू किया लेकिन देर शाम तक भैसों का कही पता नही चल सका। थक हार कर पीड़ित रामबेलास ने शाहपुर थाने पर आज देर शाम कारवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

Advertisement