एप की मदद से पुलिस रोकेगी अपराध..

286

उत्तर प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के लिए पुलिस तकनीकी सेवा मुख्यालय ने बीट पुलिस को तकनीकी से जोड़कर पुलिसिंग को प्रभावी बनाने की योजना पर कार्य कर रही है। इसके तहत बीट पर सेना जवान को बीट एप से लैस किया जाएगा फिर लूट हत्यारे वह कितने भी जैसी गंभीर धाराओं के मामले में सिपाही के मौके पर जाकर फोटो और संदेह पर फिट करके सघन विकास को क्लिक करने की घटना की सूचना इलाके के so से लेकर डीजीपी तक पहुंचेगी, इसकी जानकारी देते हुए रेंज के आईजी जय नारायण सिंह ने बताया है कि क्राइम कंट्रोल और बेहतर कानून व्यवस्था की अहम कड़ी माने जाने वाली बीट पुलिसिंग को मजबूत और प्रभावशाली बनाने के लिए पुलिस बीट एप का सहारा लेगी। इस ऐप के जरिए सिपाही से लेकर डीजीपी जुड़े रहेंगे अधिकारी और सिपाही बड़े आयोजनों घटनाओं या हादसों पर कहीं भी नजर रख सकेंगे और अपडेट होते रहेंगे इस तकनीकी की जानकारी जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया है इसे जल्द ही लॉन्च होगा जो पुलिस के लिए मददगार बनने के साथ अपराध नियंत्रण में बहुत कारगर साबित होगा।

Advertisement