पकौड़ा बेचने वाले के यहाँ छापा, 60 लाख काला धन बरामद

1364
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ही दिनों पहले पकौड़े बेचने को रोजगार का एक तरीका बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर पकौड़े बेचकर कोई शख्स पूरे दिन में 200 रुपए कमाता है तो इसका मतलब यह है कि वह बेरोजगार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपने पहले संसदीय भाषण में इस बयान का समर्थन किया था।

Advertisement

तब विपक्षी पार्टियों और जनता ने इस बात का खूब मजाक उड़ाया था, लेकिन एक पकौड़े वाले ने आखिर प्रधानमंत्री की बात को सच साबित कर ही दिया है। लुधियाना के एक पकौड़ा शॉप ओनर ने बता दिया कि पकौड़े वाला भी धनकुबेर बन सकता है। हालांकि उसकी कमाई काली कमाई निकली और आयकर विभाग ने उसे जब्त कर लिया।

Advertisement

शॉप ओनर ने सौंपी रकम

लुधियाना की प्रसिद्ध ‘पन्ना सिंह पकौड़े वाला’ दुकान से आयकर विभाग के अधिकारियों ने 60 लाख रुपए की काली कमाई बरामद की है। दरअसल आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि पन्ना सिंह पकौड़ा वाला दुकान के मालक के पास बड़ी मात्रा में काला धन है।

Advertisement

उन्होंने आउटलेट की दो शाखाओं पर छापा मारा, जिसके बाद शॉप के मालिक देव रक ने 60 लाख रुपए नकद आयकर विभाग को सौंप दिए.

Advertisement