Home अजब गजब पकौड़ा बेचने वाले के यहाँ छापा, 60 लाख काला धन बरामद

पकौड़ा बेचने वाले के यहाँ छापा, 60 लाख काला धन बरामद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ही दिनों पहले पकौड़े बेचने को रोजगार का एक तरीका बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर पकौड़े बेचकर कोई शख्स पूरे दिन में 200 रुपए कमाता है तो इसका मतलब यह है कि वह बेरोजगार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपने पहले संसदीय भाषण में इस बयान का समर्थन किया था।

तब विपक्षी पार्टियों और जनता ने इस बात का खूब मजाक उड़ाया था, लेकिन एक पकौड़े वाले ने आखिर प्रधानमंत्री की बात को सच साबित कर ही दिया है। लुधियाना के एक पकौड़ा शॉप ओनर ने बता दिया कि पकौड़े वाला भी धनकुबेर बन सकता है। हालांकि उसकी कमाई काली कमाई निकली और आयकर विभाग ने उसे जब्त कर लिया।

शॉप ओनर ने सौंपी रकम

लुधियाना की प्रसिद्ध ‘पन्ना सिंह पकौड़े वाला’ दुकान से आयकर विभाग के अधिकारियों ने 60 लाख रुपए की काली कमाई बरामद की है। दरअसल आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि पन्ना सिंह पकौड़ा वाला दुकान के मालक के पास बड़ी मात्रा में काला धन है।

उन्होंने आउटलेट की दो शाखाओं पर छापा मारा, जिसके बाद शॉप के मालिक देव रक ने 60 लाख रुपए नकद आयकर विभाग को सौंप दिए.

Exit mobile version