पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया वन रेंजर को गोली मारने का आरोपी

509

गोरखपुर। खोराबार पुलिस ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुवे वन रेंजर गोलीकांड के अन्य आरोपी शिवशरन पुत्र छेदी निषाद निवासी मल्लाह टोला थाना खोराबार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

ये 25 हजार का ईनामी है इसके ऊपर वन विभाग की लकड़ियां चोरी करने तथा वन विभाग के डिप्टी रेंजर के ऊपर गोली मारकर घायल करने के अभियोग में वांछित था। अभियुक्त एक शातिर अपराधी तथा वन माफिया है जिसके ऊपर हत्या जैसे जघन्य अपराध तथा वन विभाग की लकड़ियां चोरी करने के मुकदमें पंजीकृत है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी है जिसका इलाज चल रहा है। घटना स्थल से अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस मामले में पांच अन्य आरोपियों की पुलिस पहले गिरफ्तारी कर चुकी है