अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने रचा इतिहास, इन दो रूटों पर संभाल रही ट्रेन की जिम्मेदारी

375

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को 2020 पूर्वोत्तर रेलवे में महिलाओं को जागृत करने, उनके सराहनीय कार्य किए जाने को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय से प्रातः महिलाओं, पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट गाइड की गाइड्स, सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्राओं ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ मार्च निकाला।इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी एसवी सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी बसंत लाल सहित भारी संख्या में महिला रेल कर्मचारी उपस्थित रहीं।

Advertisement

छपरा से भटनी के बीच चलने वाली 55115 सवारी गाड़ी का संचलन भी पूरी तरह महिला रेल कर्मचारी कर रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बादशाह नगर स्टेशन के सभी कार्य पूरी तरह महिला रेल कर्मचारियों के जिम्मे हैं। रेलवे सुरक्षा बल के “मैं हूं ना” कैम्पेन के तहत रेलवे सुरक्षा बल की महिला निरीक्षक, कांस्टेबल और ट्रेनी महिला रेलवे सुरक्षा बल के जवान ट्रेन में अकेली यात्रा कर रही महिला यात्रियों को यात्री गुलाब का फूल भेंटकर सभी को 182 के प्रति जागरूक कर रही हैं। सुरक्षा हेल्प लाइन के बारे में भी सभी को जानकारी दी जा रही है।