गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बतौर पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ की दिल्ली चुनाव में काफी मांग है, तभी तो योगी पिछले 3 दिनों से लगातार दिल्ली में हैं और धुंआधार रैलियां और जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि योगी के चुनाव प्रचार करने से पार्टी को काफी फायदा पहुँचेगा। दिल्ली जैसे जगह पर भी योगी हिंदुत्व का मुद्दा बुलंद कर रहे हैं। प्रचार के दौरान योगी केजरीवाल पर हिन्दू विरोधी और दिल्ली को नरक बनाने का आरोप भी लगा रहे हैं। पार्टी में योगी की छवि तेज तर्रार और बड़े हिंदूवादी नेता के तौर पर है और राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो जिस तरह से इन दिनों शाहीन बाग पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है उससे बीजेपी को थोड़ा फायदा पहुँच सकता है और इसीलिए बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग और केजरीवाल में नाता बताते नजर आ रहे हैं।
खुद योगी आदित्यनाथ प्रचार के दौरान केजरीवाल पर आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल शाहीन बाग में बैठे लोगों को बिरयानी खिला रहे और वो राष्ट्रविरोधी भी है। एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा जहां देश में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने पर जश्न मनाया गया तो वहीं केजरीवाल और राहुल गांधी ने इसका विरोध किया।
योगी ने कहा कि दिल्ली में शुद्ध पानी नहीं है मगर केजरीवाल यहां पर मधुशाला जरूर खोलवा देते हैं। अब जबकि 8 तारीख को दिल्ली में मतदान होंगे और 11 तारीख को नतीजे घोषित होंगे तो देखना होगा कि क्या योगी आदित्यनाथ का जादू दिल्ली में चलेगा? क्या दिल्ली में कमल खिला पाएंगे योगी आदित्यनाथ? क्या केजरीवाल पर भारी पड़ेगी बीजेपी?