Home उत्तर प्रदेश रेलवे क्रॉसिंग बंद करने आए रेलवे अधिकारियों का ग्रामीणों ने किया विरोध

रेलवे क्रॉसिंग बंद करने आए रेलवे अधिकारियों का ग्रामीणों ने किया विरोध

महाराजगंज। महाराजगंज जनपद के फरेंदा बृजमनगंज रेल मार्ग पर बरगदवा समपार फाटक को बंद करने के लिए आए रेलवे के इंजीनियर व कर्मचारी लोगों की समस्या व गुस्सा देख कर वापस हो लिया और इंजीनियर ने आश्वासन दिया कि फ अंडरपास निर्माण जब तक पूरा नहीं हो जाएगा तब तक समपार फाटक बंद नहीं किया जाएगा । आपको बता दें कि लेहड़ा और बृजमनगंज रेलवे स्टेशन के बीच स्थित बरगदवा समपार फाटक को सोमवार को बंद करने आए रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को देख दर्जनों गांव के लोग इकट्ठा हो गए तथा बबलू चौरसिया , अमित पासवान , योगेन्द्र यादव , कमलेश पाण्डेय , रत्नेश पाण्डेय आदि ने रेलवे के असिस्टेंट डिविजिनल इंजीनियर जीबी सिंह से समस्या के सम्बन्ध में बात किया । कहा कि समपार फाटक के पास जो अंडरपास बनाया जा रहा है उसका निर्माण छह माह में भी पूरा नहीं हो पाया है । उसका लेबिल इतना नीचे है कि ठंड के इस मौसम में भी उसमें पानी भरा है।

उसी के रास्ते बच्चे स्कूल आने – जाने को विवश होंगे । बरसात के दिनों में स्थिति और विकट हो जाएगी । अंडरपास को आवागमन लायक बनाए बिना समपार फाटक बंद करने से लोगों को परेशानियों बहुत बढ जायेगा और मुस्किलो का सामन करना पड़ेगा । और एक दर्जनसे अधिक गांवों का काम काज प्रभावित होगा।
इस अवसर पर समपार फाटक बंद कराने पहुंचे रेल अधिकारियों को भाजपा नेता बबलू चौरसिया , पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव , ग्राम प्रधान अमित पासवान , लार्ड कृष्णा कालेज के प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय , उदयराज , रवि यादव , दिनेश यादव , रामसांवर आदि ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे ढाला बरगदवा के दक्षिण मुर्दहिया , जमुनाहिया , बरगदवा , पंचगावा , बाढूजोत , रघुनाई जोत , दीनापुर और ढाला के उत्तर कहरौली , भगतपुर , राहटनगर , हरपुर , जीतपुर , दुबौलिया गांव के लोगों का आवागमन इसी रास्ते होता है । लार्डकृष्णा इंटरमीडिएट व पीजी कालेज पहुंचने में स्कूली बच्चे ईधर से ही पढ़ने जाते हैं । सीएचसी बृजमनगंज जाने में भी मरीजों को दिक्कत होगी।

ऐसे में समपार फाटक तभी बंद किया जाए जब अंडरपास आवागमन लायक बन कर तैयार हो जाए। रेलवे अधिकारी जीबी सिंह ने बताया कि अंदरपास में भरे हुए पानी को निकालने के लिए पंपिग सेट लगा दिया गया है । जब भी इसमें पानी जमा होगा मशीन से निकलवा दिया जायेगा । जब तक अंदर पास का निर्माण कार्य पूरा नही हो जाता समपार फाटक बन्द नही किया जायेगा ।

Exit mobile version