Home उत्तर प्रदेश गुलरिहा में हुए डबल मर्डर का खुलासा 23 दिन बाद भी ना...

गुलरिहा में हुए डबल मर्डर का खुलासा 23 दिन बाद भी ना होने पर परिजनों ने गोरखनाथ मंदिर में लगाई गुहार

जल्द खुलासा न हुआ तो धरना प्रदर्शन करेंगे परिजन

गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा ठाकुरपुर नंबर 1 टोला गडहिया में हुए दोहरे हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर परिजनों ने गोरखनाथ मंदिर स्थित मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में गुरुवार को गुहार लगाई।

इससे पहले भी परिजन क्षेत्रीय विधायक महेंद्र पाल सिंह और पुलिस अधीक्षक उत्तरी से फरियाद कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में गुहार लगाने के बाद उन्होंने कहा कि घटना का यदि शीघ्र पर्दाफाश नहीं हुआ तो वे धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।

गुलरिहा थाना क्षेत्र के जैनपुर, टोला मोहम्मद बरवा निवासी अनरजीत गुप्ता और ठाकुरपुर नंबर 1 के गडहिया टोला निवासी रीमा की शादी नहीं हुई थी। लेकिन पति-पत्नी की तरह साथ रहते थे। गड़हिया टोले के पास ही वह टीनशेड के मकान में रहता थे। 4 और 5 अगस्त 2020 की रात दोनों कि घर के अंदर फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी।

अनरजीत और रीमा के पिता की संयुक्त तहरीर पर इस मामले में गुलरिहा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज है। अभी तक पुलिस इस घटना का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। परिजनों का कहना है कि पुलिस आए दिन पूछताछ के नाम पर कुछ लोगों को ले जाती है फिर उन्हें छोड़ दिया जाता है।

जबकि परिवार के लोगों ने कुछ लोगों पर हत्या करने का संदेह जताया है लेकिन आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में पुलिस उनसे पूछताछ नहीं कर रही है।

रिपोर्ट: संजय गुप्ता

Exit mobile version