Home उत्तर प्रदेश आबादी के बीच सुअरबाड़ा होने से ग्रामीण परेशान

आबादी के बीच सुअरबाड़ा होने से ग्रामीण परेशान

शिकायत कर थक चुके है ग्रामीण नही हो रहा समस्या का समाधान

गोरखपुरजंगल कौड़िया ब्लॉक के ग्राम सभा रखही भभौर में हरिजन आबादी की जमीन पर आबादी के बीच गांव के कुछ लोगो ने सुअर बाड़ा खोल कर सुअर पालन कर रहे है। जबकि सुअर बाड़े की जमीन कहीं और है आसपास के लोग गंदगी और बीमारी से परेशान है कई बार अधिकारियो से गुहार लगा चुके है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

बालकिशुन,मिठाई, गुलशन,अरुण ,सेवक,चंद्रशेखर,जयराम पारस सतेंद्र, संजय ,नौमीनाथ,विशाल आदि ग्रामीणों ने बताया की हमलोगो ने इस समस्या के समाधान के लिए ब्लॉक,तहसील,जिलाधिकारी,पंचायती राज बिभाग, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

हालांकि जांच कर अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट भी लगाया गया की हरिजन आबादी के जमीन में सुअरबाड़ा स्तिथ है इसको हटाकर सुअर बाड़े की जमीन में ले जाया जाए और हरिजन आबादी को खाली किया जाए लेकिन सुअर बाड़े की जमीन पर कुछ लोगो ने खेती कर रखा है जिनका कहना है यह जमीन नवीन प्रति की है हम सबके पास गुहार लगा कर थक चुके है।

लेकिन कोई भी आजतक पैमायस करने हमारे गांव आजतक नही आया हमारी समस्या का समाधान कब प्रशाशन करेगी हमे इंतजार है।

रिपोर्ट: संजय गुप्ता

Exit mobile version