महराजगंज। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहांव के ग्रामीणों ने जिले के दौरे पर आए कमिश्नर गोरखपुर जयंत नार्लीकर के काफिले को जिला मुख्यालय पर घेर लिया और अपने गांव के कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए मांग करने लगे।
इस अवसर पर कमिश्नर की गाड़ी को रोकते देख साथ चल रहे पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए और तीन ग्रामीणों को पकड़ कर कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी में बैठा दिया गया।
आपको बतादे कि रेहांव के ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ शिकायती पत्र लेकर कलेक्ट्रेट में डीएम से मिलने पहुंचे परन्तु डीएम कमिश्नर के साथ बड़हरा रानी गांव का दौरा करने गए थे।
डीएम के ना मिलने से मायूस ग्रामीण अभी वह कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी के पास ही थे तभी कमिश्नर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। इस पर ग्रामीणों ने बीच सड़क में उनकी गाड़ी को घेर लिया। हंगामा होने पर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा।
कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कमिश्नर की गाड़ी को रोकने के आरोप में तीन ग्रामीणों को पुलिस चौकी में बैठाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
इसके बाद मण्डलायुक्त बड़हरा रानी प्राथमिक विद्यालय पहुंच वहां कोविड 19 वायरस महामारी से बचाव में गांव में आशा, एएनएम व आगंनबाड़ी कर्मियों द्वारा अन्य बीमारी सहित कोरोना के लक्षण के सर्वे के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी लिया तथा निगरानी समिति के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
मण्डलायुक्त ने आशा, आगंनवाड़ी वर्करों से सर्वे सम्बन्धी पूछताछ किया। जिसपर सर्वे टीम ने पूरा विवरण बताया। कमिश्नर ने कामों पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में महिलाएं जागरूक हैं।
एई/जेईएस से किसी बच्चे की मृत्यु होती है तो बहुत खराब बात होगी। इस लिए बच्चों को बुखार हो तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में लाएं।
इस मौके पर डीएम डॉ उज्जवल कुमार, कोविड 19 नोडल अधिकारी प्रेम रजंन सिहं, सीएमओ पवन अग्रवाल, सीएमओ अशोक कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।