Home स्टूडेंट्स/युवा पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम टल गया, यहां जानिए नया डेट

पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम टल गया, यहां जानिए नया डेट

लखनऊ। प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी पॉलिटेक्निक की एक लाख से ज्यादा सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के कार्यक्रम में एक बार फिर बदलाव हुआ है।

परिषद ने कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए पूर्व घोषित 19 और 25 जुलाई को होनी वाली परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाकर 12 और 13 सितंबर कर दिया है। दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। इसका आदेश गोरखपुर के पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहुंच गया है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा हर वर्ष दो पालियों में ऑफलाइन आयोजित की जाती रही है। मगर सत्र 2020-21 से व्यवस्था में बड़ा बदलाव हुआ है।

ग्रुप ए और ग्रुप ई को छोड़कर बाकी बचे नौ ग्रुप के विभिन्न कोर्स की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। प्रवेश परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी jeecup.nic.in पर अपलोड की गई है।

परिषद ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने आरक्षण वर्ग या उपवर्ग में आवेदन पत्र भरे हैं। वे अपने नवीनतम प्रमाणपत्र बनवाकर सुरक्षित अपने पास रख लें। काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

ऑफलाइन परीक्षा को लेकर केंद्रों को सैनिटाइज कराया जाएगा। वहीं हर अभ्यर्थी की थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

परिवर्तित परीक्षा जिला मुख्यालय या शहर में मौजूूद राजकीय और अनुदानित शिक्षण संस्थानों पर ही होगी।

प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम

12 सितंबर – ग्रुप ए – सुबह 9-12 बजे – 278145

ग्रुप ई1, ई2 – 2: 30-5: 30 बजे – 66306

13 सितंबर – ग्रुप बी से जे – 9-12 बजे – 22597

ग्रुप के1 से के8 – 2: 30-5: 30 – 23846

कुल अभ्यर्थी – 390894

4 सितंबर से मिलेगा एडमिट कार्ड

प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड चार सितंबर से अभ्यर्थी ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें परिषद की वेबसाइट पर अपने लॉगइन आईडी का इस्तेमाल करना होगा।

Exit mobile version