फ़िल्म में रोल देने के नाम पर युवती का शोषण करने वाला टिकटॉकर दिव्यांश तिवारी गिरफ्तार

699
Advertisement

लखनऊ: मुम्बई की टिकटॉकर युवती का शोषण करने वाला दिव्यांश तिवारी गिरफ्तार हो गया है। इंदिरानगर पुलिस ने आरोपी दिव्यांश को गाजियाबाद से की गिरफ्तारी। आरोपी दिव्यंश भी है टिकटॉकर बॉय।

Advertisement

फ़िल्म बनाने और युवती को बतौर हीरोइन बनाने का झांसा दे किया शोषण शादी का वादा कर दो साल तक करता रहा शारीरिक शोषण फ़िल्म बनाने व मां की बीमारी का झांसा दे युवती से 25 लाख हड़पने का भी आरोप।

गर्भवती होने पर युवती से मारपीट की पीडित युवती ने कराई थी इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज। पुलिस ने की आरोपी की अब गिरफ्तारी।

Advertisement
Advertisement