Home उत्तर प्रदेश तीस हजार प्रवासी श्रमिकों को भोजन कराया गया: सांसद कमलेश पासवान

तीस हजार प्रवासी श्रमिकों को भोजन कराया गया: सांसद कमलेश पासवान

गोरखपुर। शहीद ओमप्रकाश पासवान के स्मृति में सिटी हास्पिटल और पैनेशिया लाइफ केयर के तत्वावधान में बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान और बांसगांव के विधायक डॉ० विमलेश पासवान एवं सिटी हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ० ए.के.मल्ल द्वारा विभिन्न प्रदेशों से आए हुए प्रवासी लोगों के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर श्रमिक ट्रेनो से आये हुए सभी लोगों को भोजन, पानी और मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि अभी तक लगभग तीस हजार प्रवासी श्रमिकों को भोजन कराया गया है।

चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा कि भोजन वितरण कार्यक्रम में जिन लोगों ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर इस कार्यक्रम में सहयोग किये है उनको सांसद कमलेश पासवान के द्वारा 31 मई को प्लेटफार्म नंबर एक पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुये सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर पप्पू यादव, सुरेंद्र पासवान बीडीसी,पप्पू पासवान, ओपी यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, रमजान अली, चरगावां विकास खण्ड के सफाई कर्मियों की टीम लीडर चंदबिजय ,सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Exit mobile version