Home न्यूज़ समय से 2 दिन पहले ही केरल में मानसून ने दी दस्तक,...

समय से 2 दिन पहले ही केरल में मानसून ने दी दस्तक, जानिए यूपी में कब आएगा

गर्मी से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है इस बार मानसून में 1 जून से पहले ही केरल में दस्तक दी है। मानसून और मौसम की जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट (Skymet) ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी मानसून अपने तय समय से पहले यानी 30 मई को ही केरल पहुंच गया है।

आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने इस हफ्ते बताया कि 1 जून केरल तट पर मानसून दस्तक दे देगा। मौसम विभाग ने गुरुवार को इसके पूर्वानुमान में बदलाव किया.आईएमडी ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियां मानसून के आगमन को लेकर बेहद अनुकूल बन गई हैं। हालांकि, पहले 5 जून को मानसून के केरल पहुंचने की बात कही गई थी।

केरल से टकराया मानसून

स्काइमेट ने दावा किया है कि मानसून केरल पहुंच चुका है। पिछले साल यह आठ दिन की देरी से 8 जून को केरल के समुद्र तट से टकराया था। भारत में जून से सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून से बारिश होती है।

वहीं अगर पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां सामान्यता 15 जून को मानसून पहुंचता है। ऐसे में अगर केरल में 2 दिन पहले मानसून आया है तो सामान्यता पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी गोरखपुर में 13 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है।

Exit mobile version