राजधानी दिल्ली में गोरखपुर के युवाओं ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल और ऊनी कपड़े

288

दिल्ली। राजधानी दिल्ली क्षेत्र में वर्तमान मे हो रही बारिश और सर्द मौसम की गलन को देखते हुऐ बड़े पैमाने में सैकड़ों लोगों में दिल्ली के लक्ष्मीनगर, पांडव नगर,शकरपुर, स्कूल ब्लॉक एवम निर्माण विहार क्षेत्र मे जरूरतमंदों और मजदूर वर्ग मे नए कंबल और नए गर्म कपड़ों के वितरण कार्यकर्म का कैंप चलाया गया।

Advertisement

गोरखपुर की यूथ सोशल सर्विस टीम एवं दिल्ली की अरथा श्याम लाल कालेज,दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम के युवा सदस्यों ने संयुक्त रूप मे इंसानियत के लिए आगे आके इस कैंप का आयोजन किया।

कैंप मे प्रमुख रूप से युवा सदस्य ~प्रिंस कुमार अग्रहरि, सीए मनीष अग्रहरि, राहुल बत्रा, आर्यंत, सौरभ राय,जिया,ऋषभ,निखिल, अमन आदि मौजूद रहें।