गोरखपुर। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में जबरदस्त वापसी के बाद प्रतिक्रिया देते हुए सुनील सिंह ने कहा कि दिल्ली का चुनाव परिणाम जिस तरह स्पष्ट बहुतम लेकर आये हैं इससे सबक लेते हुए लोगों को जहर बोने की राजनीति नहीं से बाहर आना होगा।
समाजवादी पार्टी नेता सुनील सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को मिली बंपर जीत पर बधाई दी है. ‘आप’ की जीत के बाद सुनील सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा धनबल का प्रयोग किया गया. बीजेपी वाले दूसरे को गाली दे रहे थे लेकिन दिल्ली की जनता ने नफरत की राजनीति को परास्त किया है.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के काम को देखते हुए जनता ने उन्हें मौका दिया. दिल्ली का चुनाव एक तरफा हुआ है. लोगों को जहर बोने की राजनीति नहीं करनी चाहिए. शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार पर बात होनी चाहिए.
बता दें, दिल्ली में हुए विधानसभा के चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी को 70 में से 62 सीटें मिली है। भाजपा के खाते में 8 सीटें आयी हैं वहीं कॉग्रेस खाली हाथ है।