Home गोरखपुर ओबीसी छात्रों के साथ स्कॉलरशिप में भेदभाव का आरोप लगा छात्र सड़को...

ओबीसी छात्रों के साथ स्कॉलरशिप में भेदभाव का आरोप लगा छात्र सड़को पर उतरे

गोरखपुर। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप में भेदभाव का आरोप लगा कर आज छात्र सड़कों पर उतर आए।उन्होंने आरोप लगाया कि मदन मोहन मालवीय प्रौधौगिक विश्वविद्यालय, लिटिल फ्लावर पालीटेक्निक कॉलेज व अन्य प्रदेश के प्रौधौगिक एवं पालीटेक्निक के अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) छात्रों के छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति 68.2% पाने वाले छात्रों को ही दी जा रही है जब की अन्य वर्गों के सभी छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति दी जा चुकी है। केवल OBC छात्रों के साथ ही यह अन्याय किया जा रहा है।छात्रों ने इसके विरोध में आज पंत पार्क से मार्च करतें हुए महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित करतें हुए अपर मण्डल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने आरोप लगाया कि समाज कल्याण व अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग जान बूझ करकें OBC छात्रों को सरकार के साथ मिल के अन्याय कर रहा है। छात्रों की मांग है कि इस मामले की जांच करकें सभी OBC छात्रों की छात्रवृत्ति दी जाए नही तो इससे भी उग्र आंदोलन किया जायेंगा ।इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व छात्रनेता व समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव शिव शंकर गोंड़ ने सम्बोधित करतें हुए कहा कि BJP सरकार जान बूझ करकें ओबीसी के छात्रों के साथ ही अन्याय कर रही है। सभी वर्गों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति तो दे दी गई लेकिन जब अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रतिपूर्ति देने की बात आई तो 68.2% प्रतिशत का रिमार्क लगा कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।मैडल मार्च में मुख्य रुप से छात्रनेताओं में प्रशान्त कुमार, रजनीकांत, विकास गोंड़ निकेत वर्मा, संदीप यादव, राहुल, डिंपल यादव, सत्यपाल सिंह, अमन कुमार, अविलेश प्रजपति, महेश साहनी, आशुतोष साहनी, अमन शर्मा, रणधीर साहनी, शुभम मौर्य, सत्यम कटिहार, शेषनाथ, विशाल गुप्ता, नीतीश कुमार मौर्य, विकास कुमार, धीरज विश्वकर्मा, अभिषेक जयसवाल, राहुल कुमार, जय प्रकाश वर्मा आदि लोग उपस्थिति रहें।

Exit mobile version