Home उत्तर प्रदेश घरेलू गैस का दाम 145 रुपये बढ़ा, अब 917 रुपये में मिलेगा...

घरेलू गैस का दाम 145 रुपये बढ़ा, अब 917 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

पेट्रोलियम कंपनियों ने रातोंरात घरेलू गैस की कीमतों में जबरदस्त इजाफा कर दिया है। 145 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत बढ़ा दी गई है। अब गोरखपुर में घरेलू गैस सिलेंडर 917 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 772 रुपये थे। यह पहली बार है जब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत महीने की पहली तारीख को न बढ़ाकर 12 तारीख को बढ़ाई गई है।

एक फरवरी को ही रेट बढऩे के मिल गए थे संकेत

हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों के अफसरों ने एक फरवरी को ही रेट बढऩे के संकेत दिए थे, लेकिन दिल्ली चुनाव की वजह से बढ़ोत्तरी को टाल दिया गया था।

Exit mobile version