गोरखपुर।
उरुवा क्षेत्र के कोटवा अवदानी गांव में मंगलवार को भाजपा उरुवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र कुमार पांडेय के घर के सामने अजगर मिलने से सनसनी फैल गई। रविंद्र कुमार पांडेय, अभितोष गिरी, अनिल अग्रहरि, अमित पांडेय, अतुल पांडेय, विजय पांडेय, अर्जुन, अजीत नारायण, भोला व हर्ष पांडेय ने बताया कि विशालकाय अजगर देखकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इसकी सूचना थानाध्यक्ष उरुवा व वन विभाग को दिया गया। वन विभाग के कर्मचारी ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गए।
अजगर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।