गोरखपुर। बारिश ने कौवाबाग अंडरपास के सड़क के घटिया निर्माण की पोल खोल दी है। सप्ताह भर पहले ही बनी सड़क करीब 50 मीटर तक उखड़ गई है। हाल यह है कि सड़क चलने लायक नहीं है, संभल कर दोपहिया वाहन नहीं चलाए तो फिसलना तय है।
हालांकि रेल प्रशासन का कहना है कि सड़क पर अभी ऊपरी परत बिछाई जानी थी। ऐसे में सवाल यह है कि सड़क को कंप्लीट किए बगैर ही अंडरपास को आवागमन को क्यों खोल दिया गया?
कौवाबाग अंडरपास को सोमवार की शाम पौने पांच बजे आवागत के लिए खोला गया। इसके एक महीने पहले महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया था और हिदायत दी थी कि कार्य को तेजी से करें और गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।
हालांकि उनके निर्देश का मातहतों ने ख्याल तो रखा लेकिन गुणवत्ता के साथ समझौता कर दिया गया। सोमवार की शाम को ही हुई बारिश को सड़क झेल नहीं पाई।
अंडरपास के उत्तरी छोर पर अंडरपास से लेकर मोहद्दीपुर-असुरन वाली मुख्य सड़क तक बनी नई सड़क उखड़ गई। अंडरपास से 50 मीटर तक गिट्टी पूरी तरह उखड़ गई है। बुधवार को लोग इस सड़क पर गिरते-गिरते बचे।
सीपीआरओ एनईआर पंकज कुमार सिंह ने बताया- सड़क निर्माण में कमी हुई है। अभी एक परत और सड़क बनाई जानी है। इंजीनियरों ने मौके पर जाकर देखा है। ठेकेदार उसी लागत में सड़क को फिर से बनाएंगे।