बदमाशों का खौफ दिनदहाड़े महिला से 25000 रू० छिनैती घटना को दिया अंजाम

396

बस्ती। जनपद के परशुराम पुर थाना क्षेत्र मे दिनदहाड़े हुयी 25 हजार की छिनैती से क्षेत्र मे दहसत का महौल।रानीपुर वेरता निवासी सपना देबी भारत फाइनेंशियल कम्पनी से मिले कर्ज का रुपया निकाल कर जा रही थी घर तभी हुयी छिनैती।

Advertisement

उचक्कों मे परशुराम पुर पुलिस का नही है खौफ,दिनदहाड़े उचक्के घटनाओं को दे रहे अंजाम।घर जाते समय सोनबरसा गाँव के पास बाइक सवार दो उचक्कों ने महिला से पैसे से भरा थैला छीन कर हुए फरार।महिला के चिल्लाने से आसपास के लोग दौडे लेकिन तब तक उचक्के पैसा लेकर भागने मे हो गयें कामयाब।

सूचना पर पहुंची परशुराम पुर पुलिस जाँचपडातल मे जुठी,घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने प्रभारी निरीक्षक परशुराम पुर को कार्यावाही मे तेजी लाने का दिया निर्देश।

रिपोर्ट-दिलीप पांडेय