गोरखपुर। 22 फरवरी दिन सोमवार को 33/11के0 वी0 न्यू विद्युत उपकेंद्र बक्शीपुर की टेस्टिंग हेतु शटडाउन लिया जायेगा।
जिसके अंतर्गत दोपहर 12: 00बजे से साम 4:00 बजे तक निजामपुर, अलीनगर, तरंग , जटाशंकर आदि मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसे देखते हुए बिजली विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए पहले ही परामर्श जारी किया है कि इन क्षेत्रों के निवासी पहले ही बिजली से चलने वाले जरूरी काम निपटा लें अन्यथा उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।