Home गोरखपुर ब्रेकिंग : गोरखपुर मेट्रो के लिए प्रदेश सरकार ने बजट में 100...

ब्रेकिंग : गोरखपुर मेट्रो के लिए प्रदेश सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की

प्रदेश की योगी सरकार ने आज बजट पेश करते हुए गोरखपुर को एक बड़ी सौगात दी है।

बजट में गोरखपुर और वाराणसी मेट्रो के लिए 100 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है।

इसके बाद अब धीरे-धीरे गोरखपुर मेट्रो का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।

हालांकि अभी केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी नहीं मिली है लेकिन केंद्र और प्रदेश में दोनों जगह भाजपा की सरकार होने से इस बात की पूरी संभावना है कि केंद्र सरकार जल्द ही इसकी मंजूरी दे देगा।

आपको बता दें कि गोरखपुर में मेट्रो चलाने की कवायद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही शुरू है।

एक बार डीपीआर बना कर भी केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है लेकिन कुछ संशोधनों के साथ केंद्र सरकार ने उसे वापस कर दिया था।

अब दोबारा लाइट मेट्रो गोरखपुर के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है जिसे जीडीए और राइट्स संस्थान मिलकर तैयार कर रहे हैं।

अब जबकि प्रदेश सरकार ने अपने बजट में इसके लिए सौ करोड़ रुपए की अलग से व्यवस्था की है ऐसे में गोरखपुर के मेट्रो परियोजना को पंख लगते हुए देखा जा रहा है।

Exit mobile version