कामयाबी: 100 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग को बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

373

दिलीप पांडेय, बस्ती। सालों पहले बस्ती के लोगों से करोड़ो रुपए लूटकर फरार हुए शातिर अपराधियों को आज बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

सदर कोतवाली के कचहरी चौराहे से दो शातिर नटवरलाल को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन के ऊपर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित था।

2016 नें बस्ती जिले के सैकड़ों लोगों को 15 से 16 करोड़ का चूना लगा कर फरार हो गए थे।

वेस्ट बंगाल के का है गैंग

पकड़े गए दोनों जालसाज विकास हवलदार और तनमय मित्रा पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

आप को बता दे इनके खिलाफ बस्ती सदर कोतवाली में 2016 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था।

कुछ ऐसे बनाया सबको बेवकूफ

जालसाजों के इस गैंग ने कोलकता में प्रोग्रेस प्रोड्यूसर कल्टीवेशन लिमिटिड नाम की कंपनी खोली। पूरे देश ने इस कि ब्रांच आफिस खोल कर लोगों को लोभ लुभावनी स्कीम का लालच देकर पैसा इन्वेस्ट कराया था।