सख्ती: कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर लखनऊ का फन मॉल किया गया सील
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां के फन मॉल को सील कर दिया गया है।
यहां बरती जा रही लापरवाही को लेकर प्रशासन ने पहले भी सचेत किया था। इसके बाद भी लापरवाही जारी करने पर गुरुवार को मॉल को सील करने की कार्रावई करने जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई।
प्रशासन के बार बार चेतावनी देने के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा था। इसी के बाद गुरुवार को गोमतीनगर स्थित फन मॉल को सील कर दिया गया। सदर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रफुल त्रिपाठी ने मॉल में जांच की और तमाम खमिया मिलने पर सील कर दिया।