गोरखपुर में कोरोना होने लगा बेकाबू , एक दिन में 64 नए कोरोना संक्रमित

732

गोरखपुर। गोरखपुर में कोरोना एक बार फिर बेकाबू होता नजर आ रहा है। अगर यही स्थिति रही तो गोरखपुर को कड़े प्रतिबंधों के लिए तैयार रहना पड़ेगा। 1 हफ्ते पहले तक जहां जिले में इक्का दुक्का कोरोना संक्रमित मिलने थे वहाँ आज रिकार्ड 64 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

Advertisement

आपको बता दें की पंचायत चुनाव और होली का पर्व मनाने बड़ी संख्या में प्रवासी लोग गोरखपुर आए हुए हैं। ऐसे में बड़े शहरों से होते हुए संक्रमण गोरखपुर में भी तेजी से फैल सकता है।

आज पाए गए मरीजों में गोरखपुर शहर से 31 मरीज मिले हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 26 संक्रमित पाए गए हैं।

64 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 21832 तक पहुँच गई है। इसमें से अब तक 21174 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक जिले कोरोना से 367 लोगों की मौत हो चुकी है।

वर्तमान में 291 कोरोना संक्रमित लोगों का होम आईसोलेशन अथवा अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

आज पाए गए मरीजों की लिस्ट