Home उत्तर प्रदेश IPL में सट्टा खेलने के लिए पिता के खाते से बेटे लगा...

IPL में सट्टा खेलने के लिए पिता के खाते से बेटे लगा रहे थे पैसा, साइबर सेल ने किया खुलासा

गोरखपुर में आईपीएल गेम खेलने के लिए बेटों द्वारा अपने पिता के एटीएम कार्ड की जानकारी चुराकर हजारों रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है।

गोरखपुर शहर के एक कॉलेज के प्रवक्ता के बेटे ने एक लाख 54 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए तो एक व्यापारी के बेटे ने अपने ही पिता के एकाउंट से 17 बार में 43 हजार रुपए गायब कर दिया है।

दोनों मामलों में पिता के मोबाइल नंबर पर आने वाली ओटीपी की जानकारी लेकर बेटे उसे मिटा देते थे। इससे मोबाइल चेक करने पर पिता को रुपए निकलने की जानकारी नहीं हो पाती थी।

खाते से रुपये निकलने की शिकायत पर साइबर सेल के प्रभारी दरोगा महेश चौबे, कांस्टेबल शशिशंकर राय, शशिकांत जायसवाल और नीतू नाविक ने जब जांच की तो आरोपियों की पहचान होने पर दंग रह गए।

दोनों घटनाओं में शिकायकर्तायों के बेटों की करतूत सामने आई है हालांकि दोनों अभिभावकों ने कोई भी कानूनी कार्यवाही ना करने की गुहार लगाई है।

Exit mobile version