Home उत्तर प्रदेश उपभोक्ता का बड़ा आरोप, बिजली मीटर के जांच के नाम पर अधिकारी...

उपभोक्ता का बड़ा आरोप, बिजली मीटर के जांच के नाम पर अधिकारी कर रहे मनमानी, हो रही वसूली

गोरखपुर। गोरखपुर में इन दिनों बिजली विभाग के अधिकारी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।

हर दिन शहर के किसी न किसी मोहल्ले में आप साहब लोग को पूरी टीम के साथ किसी के घर की मीटर जांच करते देखते होंगे।

उस जांच में कई गलत लोग जो गलत तरीके से बिजली उपयोग कर रहे हैं वो पकड़े भी जा रहे लेकिन उसी लहर में कई अन्य लोग भी लपेटे में आ जा रहे हैं जो सही तरीके से बिजली जला रहे हैं और हर महीने बिल भी जमा कर रहे हैं।

एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक उपभोक्ता ने बिजली विभाग पर गम्भीर आरोप लगाया है और कहा है कि जांच के नाम पर अधिकारी लोगों से वसूली कर रहे हैं।

मामला गोरखपुर के इलाहीबाग का है जहां आगा मस्जिद के पास रहने वाले खुर्शीद आलम खां ने विभाग के अधिकारियों पर वसूली का आरोप लगाया है। 

गोरखपुर लाइव से बातचीत में खुर्शीद आलम ने बताया कि उनका बिल हर महीने जमा होता है अगस्त 2020 तक जमा भी है।

उन्होने बताया आज तक किसी ने मीटर से छेड़छाड़ नहीं की, उसका सील आज तक नहीं टूटा पर फिर भी बिजली विभाग के कुछ लोग आए और ये बोलकर कि मीटर में गड़बड़ी की गई है मीटर तोड़कर जबरन चोरी का मुकदमा दर्ज करा पेनाल्टी लगा गए।

खुर्शीद ने बताया कि 10 अक्टूबर को बिजली विभाग की टीम चेकिंग करने आई जिसमें एसडीओ आरके सिंह और जेई सुनील यादव सहित दो लाइनमैन मनोज एवं संदीप मौजूद थे।

उन्होंने मीटर जांचने की बात कही तो मेरी पत्नी ने उन्हें मीटर जांचने दिया।

मीटर जांच कर वो लोग चले गए फिर करीब आधे घण्टे बाद लाइनमैन वापस आये और सीढ़ी लगाकर लाइन काटने लगे।

पत्नी के पूछने पर कि बिजली क्यों काट रहे हो लाइनमैन ने कहा कि आदेश हुआ है और अगर आप 40 हजार रुपये दे देंगी तो लाइन नहीं कटेगा।

लाइनमैन ने उन्हें बताया कि ये पैसा एसडीओ और जेई साहब को देना होता है।

बिजली न कटे इस डर से घर पर मौजूद पत्नी ने लाइनमैन को 10 हजार रुपया दे दिया और कहा कि जब मेरे पति आएंगे तो बात होगी।

अगले दिन खुर्शीद ने लाइनमैन मनोज को फोन कर जब पूछा कि 10 हजार रुपये क्यों और किस बात का लिया गया है तो इस पर लाइनमैन मनोज बिफर गया और 10 हजार रुपये खुर्शीद आलम को वापस कर आया।

खुर्शीद ने बताया कि अगले दिन यानी 12 अक्टूबर को दिन 12 बजे के करीब मैं घर से बाहर था उसी समय जेई सुनील यादव, लाइनमैन संदीप और मनोज विजिलेंस की टीम लेकर घर में घुस गए।

ADVT.

पत्नी ने फोन कर खुर्शीद को घर बुलाया जिसके बाद उनके सामने ही विभाग के लोग मीटर तोड़कर लेते गए और कहें कि आपका मीटर का डिस्प्ले मैच नहीं हो रहा और इसके बाद उन्होने लाइन कटवा दिया।

बातचीत में खुर्शीद आलम ने बताया मेरे घर में मात्र 1 ऐसी है लेकिन विभाग वालों ने कागज में दो दर्शा कर 7Kw का लोड बनाकर मनमानी व फर्जी तरीके से थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिए।

7 केवी लोड मानकर 28 हजार समन शुल्क  और 141202.25 रुपये एक साल का पेनाल्टी लगा डाला।

खुर्शीद ने बताया कि ईमानदारी से अपने 10 हजार मांगना मेरे और मेरे परिवार के लिए आफत हो गया। खुर्शीद प्राथना पत्र लिखकर मुख्य अभियंता से इस पर जांचकर कार्रवाई करने की अपील भी किये हैं।

इस बारे में गोरखपुर लाइव ने जेई सुनील यादव से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने हमें बताया कि खुर्शीद पर कार्रवाई सही हुई है और वो बिजली चोरी कर रहे थे।

जब हमने 10 हजार वाला सवाल किया तो सुनील यादव ने इस पर कोई जानकारी न होने की बात कही।

इस बारे में हमने एसडीओ आरके सिंह से संपर्क साधने की कोशिश की पर सम्पर्क नहीं हो पाया।

अब जिस तरीके से उपभोक्ता ने विभाग का जांच के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया है तो अब देखना होगा कि विभाग इस पर क्या सफाई अपने उच्च अधिकारियों को पेश करता है।

Exit mobile version