पोखरी पर चंद ट्राली मिट्टी गिरा कर करा दिया 6.5 लाख का काम

602

पनियरा। महराजगंज जिले के पनियरा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा इलाहाबाद का मामला जहाँ प्रदेश सरकार मनरेगा मजदूरों को गांव में रोजगार देने के लिए गारंटी ले रही है, वही इलाहाबाद गांव में दो पोखरों पर चंद ट्राली से मिटी गिरा कर उसका मेड़बन्दी कर दिया गया।

Advertisement

जबकि पोखरे में मत्स्य पालन का काम होता है और पोखरा लबालब पानी से भरा हुआ है। उक्त ग्राम सभा में 6.5 लाख रुपये के मनरेगा मजदूरी का बंदरबाट सामने आया है।

दो पोखरों में पहले से ही पानी भरा हुआ है। जबकि पोखरे में मत्स्य पालन करने वाले को बिना कोई नोटिस दिए अचानक काम कराकर ग्राम प्रधान अपने जेब को गर्म कर रहे हैं। ऐसी हालत मनरेगा मजदूरों को रोजगार देने की सरकार का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है।

इस सम्बंध में मनरेगा पीडी रामकरन पाल से पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर इस तरह का कार्य ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया है तो मामले का जांच कराकर उचित कार्यवाई की जाएगी।